गोपालगंज

गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के हरड़वा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को दी गई जानकारी

गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के पंचायत राज महुआवां के राजस्व ग्राम हरड़वा में शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। . जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बदलते मौसम में जलवायु के अनुकूल खेती करने और रासायनिक उर्वरक को कम करते हुए जैविक खेती करने हेतु प्रेरित किया गया। कृषक हित समूह, किसान पाठशाला, फसल अवशेष प्रबंधन और कृषि विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसान भाइयों को जानकारी दी गई।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी रमन श्रीवास्तव ने बताया की प्रखंड के सभी पंचायतों में 20 से 25 जनवरी तक कैंप लगाकर ईकेवाईसी और पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सत प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें किसान भाई उपस्थित होकर अपना ईकेवाईसी और भौतिक सत्यापन करवा सकेंगे।

मौके पर आत्मा अध्यक्ष धर्मदेव सिंह, कृषि समन्वयक प्रदीप कुमार मिश्रा, सुमंत दुबे, सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रेमचंद यादव, रितेश यादव, रवि प्रकाश कुशवाहा, आतम सिंह, अरविंद सिंह, नंदकिशोर, कमलेश्वर प्रसाद, राजेश राय, जवाहरलाल सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!