गोपालगंज में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी 12 सूत्री मांगो को ले समाहरणालय का किया घेराव
गोपालगंज जिले की आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी 12 सूत्री मांगो को ले समाहरणालय का घेराव किया. सैकड़ो की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंची आशा कार्यकताओ ने एक स्वर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही विशाल रैली निकल कर पुरे शहर को जम कर दी.
महिला आशा कार्यकर्ताओ ने अम्बेडकर चौक से रैली लेकर, घोष मोड, पुरानी चौक, मुनिया चौक होते हुए समाहरणालय तक पहुंची. एक साथ सभी आशा कार्यकर्ताओ ने समाहर्ता कक्ष के सामने जाकर घेराव कर डाला व अपनी 12 सूत्री मंगो का एक ज्ञापन भी सौपी. इन मांगो में मुख्य रूप से आशा कार्यकर्ताओ को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, दस हजार रुपये मासिक वेतन बाइक के माध्यम से देने, ए एन एम की बहाली में पचास प्रतिशत आरक्षण देना शामिल थी.
आशा कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन के बाद एक सभा का आयोजन किया गया . जिले के आशीर्वाद वाटिका में हुए इस सभा में प्रदेश से आये आशा संघ के नेताओ ने सभा को संबोधित किया. जिला आशा संघ की अध्यक्ष इंदु देवी ने स्वास्थ्य विभाग में हो रहे घूसखोरी पर चर्चा करते हुए बताई कि मानदेय देने के नाम पर आशा कार्यकर्ताओ से पैसे की वसूली की जाती है. केयर इंडिया व अन्य एजेंसियों पर भी काम के बदले दी जाने वाली मानदेय के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया. सभा में आशा संघ की उपाध्यक्ष सुनैना देवी, काजल देवी, सलीह बेगम, कुसुम कुमारी, किरण,अनोखी कुमारी सहित सैकड़ो आशा कार्यकर्त्ता मौजूद थी.