गोपालगंज के कुचायकोट से आलू से लदे ट्रक से 250 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
गोपालगंज जिला के कुचायकोट पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब आलू लदे ट्रक के बीच में छिपा कर ले जाई जा रही 250 कार्टन अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त किया साथ ही साथ पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया.
बताया जाता है की कुचायकोट थानाध्यक्ष को मिली गुप्त सुचना के आधार पर नेशनल हाईवे 28 पर भठवा मोड़ के समीप विशेष वाहन चेकिंग के दौरान एक आलू से लदे ट्रक को रोका. ट्रक की जब जांच की गयी तो आलू के बीच में 250 कार्टन अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 40 लाख है बरामद हुई. पुलिस ने ट्रक समेत शराब को जब्त कर लिया साथ ही साथ ट्रक के चालक मुजफ्फरपुर निवासी संतोष पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने जब्त चालक संतोष पासवान से पूछ ताछ की तो उसने बताया की वह यह ट्रक हरियाणा के बहादुर गढ़ के राजेन्द्र जाठ के यहां से मुजफ्फरपुर के सरेया निवासी सतीश कुमार के यहां ले जा रहा था. उसने ये भी बताया की इससे पूर्व में भी वह शराब की एक खेप मुजफ्फरपुर पंहुचा चूका है. चालक के बयान के आधार पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए करवाई में जुट गई है.