गोपालगंज: विजयीपुर के पटखौली इन्डियन गैस गोदाम से 66 सिलेंडर तथा एक मोटर पंप की चोरी
गोपालगंज के विजयीपुर थाने के पटखौली ग्रामीण वितरक इंडियन गैस एजेंसी गोदाम से गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का तार तोड़ कर गोदाम में रखा 66 सिलेंडर तथा पानी वाला एक मोटर चोरी कर लिया। विजयीपुर थाने में एजेंसी के प्रोपराइटर राकेश वर्मा ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।
प्रोपराइटर ने बताया कि विगत गुरुवार की रात्रि इंडेन गैस एजेंसी के अधिकारी पटना से गोदाम जांच करने आए थे। उसी दिन शाम को जाकर मुसहरी कार्यालय पर कागजातों का सही-सही अवलोकन कर संतुष्ट हो लिए। उस समय गोदाम तथा कार्यालय के सारे स्टाफ मुसेहरी स्थित कार्यालय पर ही मौजूद थे। घटना उसी दिन रात्रि 7 बजे के बाद की है जैसा कैमरे में घटना कैद है। दूसरे दिन जब स्टाफ गोदाम जाकर ताला खोला तो देख कर भौंचक्का हो गए। स्टाप द्वारा सिलेंडरों का मिलान किया तो 66 गैस सिलेंडर नहीं मिला जबकि वीती गुरुवार की रात्रि में ही विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में सारा स्टाक सही था। शुक्रवार को 10 बजे दिन में स्टाफ ने मुझे फोन से घटना की जानकारी दी। उस समय मैं एजेंसी के कार्य से ही गोपालगंज गया था। वही से फोन से थानाध्यक्ष को सूचना दिया। शाम को थाने पर आकर घटना का लिखित शिकायत किया। शिकायत व आवेदन के आधार पर विजयीपुर पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।