शिवहर

विधायक ने किया बराही जगदीश व बैरिया पंचायत का दौरा

शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड अंतर्गत बराही जगदीश पंचायत में विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन घूमकर बाढ़ पीड़ित से मुलाकात किए व हरसंभव मदद का आश्वासन दिए बड़ाही जगदीश पंचायत का दौरा करते समय बान के नीचे जाने वाली एक सड़क पे जल जमाव के कारण यातायात बाधित था जिसको विधायक द्वारा रोड के बगल से नाला चीरकर खेत में पानी गिराया गया व आवागमन चालू किया किया गया उसके बाद बैरिया पंचायत के पासवान टोला का घूमकर व बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलकर लोगों के हालात का जायजा लिया व पुरनहिया प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर हालात का अवगत कराया गया व दिशा निर्देश दिया गया मौके पर पुरनहिया जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरुण जी वह प्रमोद सिंह और स्थानीय कुछ ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!