गोपालगंज

गोपालगंज: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाला

गोपालगंज में उचकागांव थाना क्षेत्र के बैरिया ढोढन गांव की एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज में फ्रिज, कूलर और मोटर साइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया। इस दौरान ससुराल वाले उसे बराबर कुलक्षणी और काली कलूटी कह कर तरह तरह की प्रताड़ना दी जाती थी।

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बैरिया ढोढन गांव के स्वर्गीय आस मोहम्मद की बेटी आफरीना खातून का विवाह 20 जून 2013 में मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ मीरगंज थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी अब्दुल खान के साथ हुआ था। विवाह के समय आफरीना के मां और भाई के द्वारा क्षमता के अनुसार दहेज में डेढ़ लाख रुपए नगद, चालीस हजार रुपए के कपड़े, एक लाख के फर्नीचर, इक्यावन हजार के गहने और 25786 की मुहरदेन तय कर दोनों की शादी संपन्न करा दी गई। विवाह के कुछ दिन बाद ससुराल वाले उसे लेकर दिल्ली चले गए। जहां उसे ससुराल वालों द्वारा कुलक्षणी और काली कलूटी कह कर प्रताड़ित किया जाने लगा। वहीं दहेज में फ्रिज, कूलर और अपाची मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर प्रताड़ित करने के बाद ससुराल वालों द्वारा उसे एक दिन उसके गांव लाकर छोड़ दिया गया। मामले को लेकर विवाहिता आफरीन खातून के आवेदन पर उसके पति अब्दुल खान, ननद अफसाना खातून, रुबीना खातून, भैसूर आलम खान, जाकिर खान सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!