गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सभी विभागों के साथ की समीक्षात्मक बैठक
गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में सर्वप्रथम ज़िला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी कि अगली बार से ससमय बैठक में उपस्थित हो अन्यथा इसे गम्भीरता से लिया जाएगा। बैठक में सभी पदाधिकारियों को अपने कार्यालयों का निरीक्षण करने एवं अद्यतन प्रगति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
तकनीकी विभाग के द्वारा कार्यान्वित योजनाओं में भूमि विवाद/मापी/भू-अर्जन के सम्बंध में आवश्यक निदेश देते हुए सम्बन्धित अंचलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया। साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा नेशनल लाइव स्टॉक मैनेजमेंट पूजा वितरण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अद्यतन कार्य प्रगति काफी धीमी है जबकि लक्ष्य अनुरूप 650 परिवारों को लाभन्वित किया जाना है। इस संदर्भ में जिला कल्याण पदाधिकारी गोपालगंज को विकास मित्र की सहायता से आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। पशुपालन एवं कृषि विभाग के केसीसी लोन के आवेदनों में त्वरित निष्पादन हेतु एलडीएम गोपालगंज के साथ बैठक करने हेतु उप विकास आयुक्त गोपालगंज को निदेशित किया गया।
कल्याण विभाग की ओर से बनाये जा रहे अनुसूचित जाति टोला में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य मे कार्यकारी एजेंसी को ततपरता के साथ कार्य योजना पूर्ण करने का निदेश दिया गया। ख़िरीडीह, चित्तिटोला, जादोपुर शुक्ल, बरइपट्टी में भूमि विवाद के समाधान हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज एवं हथुआ को आवश्यक निर्देश दिया गया। ज़िला पदाधिकारी द्वारा हर हाल में जमीनी स्तर पर कार्य प्रगति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी गण मौजूद रहे।