गोपालगंज: यूरिया लेकर आ रहे युवक के साथ गाली गलौज एवं फायरिंग करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव में शनिवार को अपने बाइक पर यूरिया खाद लेकर आ रहे एक युवक को बनिया छापर गांव स्थित ट्रांसफार्मर के समीप बाइक के ठोकर से धक्का लगने के बाद पूछने पर गाली गलौज एंव मारपीट की गयी। युवक ने अवैध हथियार फायरिंग किए जाने का भी आरोप लगाया है। युवक ने मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के बनिया छापर निवासी सुनील राम शनिवार को अपने बाइक पर यूरिया खाद लेकर अपने घर जा रहे थे।वे अपने गांव स्थित ट्रांसफार्मर के समीप ज्योंही पहुंचे कि पीछे से तेजी एवं लापरवाही से लेकर आ रहा है एक युवक अपनी बाइक से सुनील राम के बाइक में ठोकर मार दिय। जब इनके द्वारा ठोकर मारने के संदर्भ में युवक से पूछताछ किया गया तो युवक द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज एवं मारपीट किया गया और इसके कुछ ही देर बाद युवक द्वारा दो अन्य लड़कों के साथ आकर पुनः गाली गलौज किया जाने लगा।
इस मामले में सुनील राम द्वारा अवैध हथियार से फायरिंग किए जाने का भी आरोप लगाते हुए भोरे थाना क्षेत्र के दुबे जिगना निवासी शशि कांत पटेल सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात कर रही है।