गोपालगंज के कुचायकोट में 22 वर्षीय युवक ने कीटनाशक दवा खा कर की आत्महत्या करने की कोशिश
गोपालगज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगालखाड गांव में एक होमगार्ड के जवान के 22 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार यादव ने कीटनाशक दवा खा लेने से अचेत हो गया. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो घर वालों ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया.
बताया जा रहा है जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगालखाड गांव निवासी सत्येंद्र यादव जो की बिहार गृह रक्षा वाहिनी, गोपालगंज में होमगार्ड के पद पर तैनात है. उनका 22 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार यादव घर में किसी कारण को लेकर आज कीटनाशक दवा खा लिया. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है की शायद पप्पू ने कीटनाशक दवा अपने आत्महत्या करने के नियत से खाया था. जब पप्पू की तबीयत खराब होने लगी तब जा कर घर वालों को पप्पू के इस हरकत के बारे में पता चल. घर वालों ने देर न करते हुए फ़ौरन इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भर्ती करवाया जहाँ डॉक्टरों ने तुरंत युवक के इलाज शुरू कर दिया. वहीं घटना के बारे में परिवार वाले कुछ भी नहीं बता पा रहा है.
इलाज कर रहे सदर अस्पताल के डॉक्टर शशि रंजन ने बताया कि लड़के की थोड़ी हालत नाजुक है. हम लोग काफी प्रयास कर रहे हैं लड़के की जान बचाने की. समाचार लिखे जाने तक घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. यह घटना रात्रि के करीबन 9:20 पर घटित हुआ है.