गोपालगंज में नही थम रहा है नशाखुरानी गिरोह का आतंक, आज एक और व्यक्ति को बनाया शिकार
जिले में बढ़ते नशाखुरानी गिरोह के आतंक से आम यात्री काफी परेशान है, एक तरफ जहां उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई लूट ली जाती है. वही नशीलें पदार्थ खिलाकर उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है. गोपालगंज में प्रतिदिन नशाखुरानी गिरोह का शिकार एक न एक पीड़ित मिल ही जाता है. लेकिन अफ़सोस इस मामलें में ना ही जिला प्रशासन गंभीर है, ना ही जिला पुलिस.
नशाखुरानी गिरोह का नया शिकार बना 40 वर्षीय व्यक्ति राजा पंडित जो की हरिद्वार ऋषिकेश से कमाकर अपने घर से मोहम्मदपुर लौट रहा था. इसी क्रम में जब राजा पंडित आज सुबह 4:00 बजे के करीब जब गोपालगंज बस स्टैंड पंहुचा तो नशाखुरानी गिरोह ने इसे अपने शिकंजे में ले लिया. राजा पंडित को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने धोके से नशा खिलाकर लूट लिया और लावारिस हालत में रोड के किनारे नशे की हालत में छोड़ दिया.
स्थानीय लोगों की नज़र जब सड़क किनारे अचेत हालत में पड़े व्यक्ति पर गयी तब लोगों ने आपसी सहयोग से राजा पंडित को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया साथ ही साथ राजा पंडित के पास से मिले कागजात की मदद से उसके परिजनों को भी सूचित किया.