गोपालगंज के भोरे में 38 वर्षीय युवक का मिला अज्ञात शव, गला घोट कर मारने की आशंका
गोपालगंज भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी में आज सुबह 38 वर्षीय युवक की कुछ अज्ञात लोगों ने लाल गमछे से गला घोटकर जान से मार झारियों में फेंक दिया.
ग्रामीणों की द्वारा देखने के बाद भोरे थाना अध्यक्ष को घटना की सूचना दी वहीं घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बी एल माझी अपने दल बल के साथ बनकटा जागीरदारी घटनास्थल पर पहुंच पुलिस कर्मी लाश को अपने कब्जे में लेते हुए आसपास के सभी ग्रामीणों से मरे हुए मृतक के बारे में जानकारी लेना शुरू किया. लेकिन 30 वर्षीय अज्ञात युवक की किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली.
पुलिस लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. सूचना लिखे जाने तक मरे हुए मृतक के बारे में कोई पहचान नहीं हो पाई है. वहीं ग्रामीणों की द्वारा बताया जा रहा है कि मरे हुए युवक का शव आज सुबह से ही झारियों में पड़ा हुआ था. जब ग्रामीण कुछ काम के लिए कर झारियों की तरफ़ से जा रहे थे तो उनकी नज़र शव के ऊपर पड़ी और तुरंत भोरे थाना पुलिस को मृतक के बारे में सूचना दी गई.