गोपालगंज में पत्नी को फ़ोन पर मनाते पति को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र के हथुआ-भोरे मुख्य मार्ग पर बुधवार को बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार एक युवक को रौंद डाला। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के वक़्त वह फोन पर अपनी रुठी पत्नी को मनाने के लिए बात कर रहा था। दो दिन पहले उसकी पत्नी विवाद के बाद रुठ कर मायका चली गई थी। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और शव के साथ सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने के दौरान सख्ती दिखई तो लोग भड़क उठे और जवानों को खदेड़ दिया। बाद में किसी तरह मामले को शांत कराया गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार भोरे थाना के राम नगर गांव निवासी लालबाबू का 22 वर्षीय पुत्र रवि रावत अपने घर से हुस्सेपुर बाजार कुछ सामान लाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रुठ कर मायका गई पत्नी से बात कर रहा था कि तेज गति से आ रहीं ट्रक ने उसे रौंद डाला। हादसे के भाग रहे चालक को बड़कागांव के समीप पुलिस ने धर दबोचा। वहीं चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने कामामला दर्ज कर लिया गया है।
हादसे के बाद लोग मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। पुलिस जब पहुंची तो सड़क जाम करने वालों से सख्ती से पेश आई थाने के एक दारोगा ने लोगों को डंडा दिखया तो लोग भड़क उठे और पुलिस को खदेड़ दिया। जिसके बाद इंस्पेक्टर और सीओ ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
गौरतलब है कि रवि रावत हरियाणा के जमुनानगर में रहकर मजदूरी का काम करता था। परिजनों ने बताया कि आज उसे हरियाणा जाना भी था। इसी को लेकर बाजार से कुछ खरीददारी करने के लिए निकला था। उसी दौरान यह हादसा हो गया। परिजनों ने बताया कि दिसंबर माह में रवि रावत की बहन सिंटू कुमारी की शादी दिसंबर माह में होने वाली थी। घर में इसकी भी तैयारी चल रहीं थी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
वही भोरे थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है एवं मामले की जांच की जा रहीं है। चालक पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। मोबाइल से बात हो रहीे थी कि नहीं इसकी भी जांच की जा रहीं है। पूछताछ में यह बात सामने आया की दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर पति- पत्नी में विवाद हुआ था।