गोपालगंज के फुलवरिया रेलवे स्टेशन से पुलिस द्वारा बरामद युवती को भेजा गया बालिका आश्रय गृह
गोपालगंज के फुलवरिया स्थित रेलवे स्टेशन से पुलिस द्वारा बरामद युवती को बालिका आश्रय गृह गोपालगंज भेजा गया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा मिले निर्देश के आलोक में बरामद युवती को गोपालगंज स्थित बालिका आश्रय गृह को सुपुर्द कर दिया गया है।
विदित हो कि फुलवरिया पुलिस ने गुरुवार को फुलवरिया स्थित रेलवे स्टेशन से एक शादीशुदा युवती को बरामद किया था। पूछताछ के क्रम में युवती ने अपना नाम पूनम कुमारी व परी कुमारी पिता का नाम रामनाथ चौरसिया ग्राम व थाना मेहदावल जिला संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश बताया था। साथ ही अपना ससुराल मुंबई बताई थी। जहां अपने पति का नाम प्रधुम्न चौरसिया बता रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती हाजीपुर फुलवरिया पैसेंजर ट्रेन से फुलवरिया रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां काफी अंधेरा देखकर वह उसी ट्रेन पर बैठकर बथुआ बाजार रेलवे स्टेशन पहुंची। साथ हीं रात बिताने के बाद सुबह गुरुवार को 7:30 बजे फुलवरिया रेलवे स्टेशन पहुंच कर उतर गई। जहां उसको देखते हीं मनचलें मंडराने लगे। स्थिति यहां तक आ गई कि मनचले युवक उसके साथ गलत करने की तैयारी करने लगे। वहीं उसी वक्त किसी ने फुलवरिया पुलिस को मोबाइल पर इसकी सूचना दी। जहां पुलिस पहुंची तथा उसे थाना ले गयी।