गोपालगंज के थावे पुलिस ने हथियार व चोरी की बाइक समेत मोस्ट वांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के थावे पुलिस ने कई कांडों के नामजद अभियुक्त को हथियार और चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार को मंगलवार की शाम में संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कई कांडों का नामजद अभियुक्त अरना बाजार से थावे की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही थावे पुलिस ने थावे बाजार में वाहन जांच करने लगी। वाहन जांच के दौरान अरना के तरफ से एक युवक बाइक से आते दिखाई दिया। जो पुलिस वाहन को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया। उसी दौरान घड़बड़ाहत में बाइक फिसल गई और बाइक सवार गिर गया। गिरे हुये बाइक सवार ने दुबारा उठकर भागने का प्रयास किया। तब तक थावे पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। पकड़े गये बाइक सवार के पास से तलाशी के दौरान एक लोडेड देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतुस बरामद किया गया। साथ ही पुलिस द्वारा बाइक का कागजात मांगने पर अपराधी ने कोई कागजात पुलिस के समक्ष नही दिखाया। पूछताछ के दौरान अपराधी ने अपाची बाइक को छपरा से चोरी करने की बात बताई।
थावे थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधी नगर थाना के इंदरवा रफी निवासी कौशर अली उर्फ सोनु है। जो कुचायकोट थाने के एनएच लुट, नगर थाना के आर्म्स एक्ट और उचकागांव थाना में मारपीट सहित कई अन्य कांडों में जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी कई कांडों में संलिप्त हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की बाइक रखने, आर्म्स एक्ट, अवैध हथियार रखने के आरोप में अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार के दिन उसे जेल भेज दिया गया।