गोपालगंज में जमीनी विवाद में 40 वर्षीय किसान की उसके ही पड़ोसिओ ने जहर देकर किया हत्या
गोपालगंज में जमीनी विवाद में 40 वर्षीय किसान की उसके ही पड़ोसिओ ने जहर देकर हत्या कर दी है. हत्या से पहले पीड़ित को जहर देने के बाद सड़क के किनारे बेहोशी की हालत छोड़कर फरार हो गए. जब स्थानीय लोगो ने बेहोशी की हालत में किसान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. तब वहा के चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना नगर थाना के जिन बाबा कररिया गाँव के समीप की है. 40 वर्षीय दलित मृतक किसान का नाम विद्या राम है. वह नगर थाना के सरेया वार्ड नम्बर 02 निवासी बुनीलाल राम का पुत्र था.
मृतक के बेटे पंकज कुमार ने बताया की कल बुधवार को सुबह उसके पिता का अपने पड़ोसिओ से ही जमीनी विवाद को लेकर झगडा हुआ था. झगडा के बाद से वह घर से जमीन का कागज लेने के लिए निकला था . उसके बाद से ही वह लापता था. परिजनों के मुताबिक कल देर शाम उन्हें सुचना मिली की कोई अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में सडक के किनारे जादोपुर रोड में पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगो ने जब पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया तब तक किसान की मौत हो चुकी थी.
इस मामले में पीड़ित परिजनों ने गाँव के ही प्रदीप राम, बिरेन्द्र राम, जिउत राम सहित कई लोगो को नामजद किया है. बहरहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है.