महाविद्यालय में वाई फाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध इस्तेमाल करने वाला कोई नहीं
घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत जयदेवपट्टी गाँव में बना लक्ष्मी नारायण रामेश्वर संस्कृत महाविद्यालय एक मात्र खंडर बन कर रह गया है ! यहाँ 2 वर्ष पूर्व विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी ! लकिन जिसका संचालन आजतक नहीं हुआ ! जब की महाविद्यालय में हर चीज की सुविधा उपलब्ध है ! वाई फाई इंटरनेट पुस्तकालयकक्ष व अन्य कई सुविधा भी उपलब्ध है ! जब इस मामले में सहायक प्राध्यापक से वार्ता की गई तो बोला गया कि कंप्यूटर के शिक्षक ना रहने के अभाव में कंप्यूटर कक्ष बंद पड़ा हुआ है ! ना तो यहाँ सरकार कंप्यूटर के लिए शिक्षक बहाल करती है ! और नहीं यहाँ कोई विद्यार्थी कंप्यूटर का ज्ञान लेने आते हैं ! और एक साल से अधिक समय हो गया है लेकिन हमें वेतन नहीं मिला है ! और तो और यहाँ के ग्रामीण विद्यालय के प्रांगण में ही रामलीला व अन्य कई प्रोग्राम करते हैं ! और जब शिक्षकों पर ग्रामीणों द्वारा निर्धारित समय से विद्यालय ना पहुँचने का आरोप लगानें की बात पर जवाब माँगा गया तो चुप्पी साध ली और जवाब नहीं मिला !