दरभंगा में एक बार फिर चोरों का तांडव, पूर्व रॉ अधिकारी के घर लाखों की चोरी
दरभंगा: घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत घनश्यामपुर गांव में 4 मार्च की देर रात दो घरो में हुई चोरी जब चोरों को विजय राय के घर कुछ खास हाथ नहीं लगा तो फिर पूर्व सेवानिवृत अधिकारी गुलाब झा के घर चढ़े और लगभग पांच लाख के सोने चांदी के जेवरातों पर साथ साफ कर दिया बताया गया कि चोरी के वारदात के समय घर के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे दरवाजे पर ताला जड़े रहने के बाद भी चोरों ने आसानी से चोरी के वारदात को अंजान दिया इसी तरह अगर पुलिस आलसी बनी रही तो आगे कुछ भी हो सकता है फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है इससे पहले भी 2 मार्च की देर रात घनश्यामपुर प्रखंड के ही पूनहद गांव में चोरों की गिरोह ने 5 घरो में 25 लाख की चोरो की थी और 2 ही दिनों में दोबारा इस तरह के वारदात से क्षेत्र के लोग सहम से गए हैं