प्रखंड प्रमुख व उप-प्रमुख ने प्रखंड के वृद्धा पेंशन व अन्य समस्याओं पर किया चर्चा
दरभंगा: घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत आज प्रखंड के उप-प्रमुख नसर नवाब के कार्यालय में प्रखंड की समस्याओं पर चर्चा किया गया!जिसमें प्रखंड के वृद्धा पेंशन में चल रही गड़बड़ी में सुधार करने के बारे में बात की गई!व किराशन तेल के कूपन की सूचि में लाभुकों का नाम जोड़ने व सभी लाभुकों को लाभ दिलाने की बात की गई!नया राशनकार्ड बनाने के लिए जरुरी कागजात में सरकार द्वारा दी गई सूचि में पहचान पत्र,आधार कार्ड,आवासीय प्रमाण पत्र, शपथ पत्र,बैंक पासबुक,इन कागजातों की मांग की गई है!जो गरीब परिवार के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है!शपथ पत्र बनवाने में लोगों का खर्चा होगा व परेशानियां भी होगी ऐसा अशोक सिंह द्वारा कहा गया!उप-प्रमुख नसर नवाब द्वारा प्रखंड में वृद्धा पेंशन व किराशन तेल की सूचि का कार्य किया जा रहा है!कार्यालय में प्रखंड प्रमुख पति विनोद मिश्र,उप-प्रमुख नसर नवाब,अशोक सिंह,कोंग्रेस भूतपूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह,बूढेव इनायतपुर पंचायत समिति सदस्य बुच्ची लाल साफ़ी, लगमा पंचायत समिति सदस्य नरेश पासवान,पूर्व उप-मुखिया पाली हसन जाहिद,वसीम जावेद, मौजूद रहे!