अलीनगर एस बी आई शाखा के उद्धघाटन में पहुँचे वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी
दरभंगा :अलीनगर प्रखंड अंतर्गत मंगलवार को अलीनगर के नए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का उद्धघाटन बिहार के वित्त मंत्री श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी द्वारा रिबन काटकर किया गया ! और साथ ही उन्होंने कहा कि अलीनगर में एस बी आई के रूप में एक नया फूल खिला हैं ! जिसे आपलोग कभी मुरझाने ना दीजियेगा व इस बैंक में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है ! अगर आप ग्रामीणों द्वारा इस बैंक को सहयोग मिला तो आने वाले दिनों में इसी तरह की शाखा पाली सकतपुर व अन्य जगहों पर खुल सकता है ! व साथ ही एस बी आई शाखा अलीनगर द्वारा दिव्यांगों के लिए पहियेदार कुर्सी का वितरण किया गया ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के वित्त मंत्री श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी,मुख्य महाप्रबंधक पटना मंडल श्री अजित सूद,महाप्रबंधक पटना मंडल श्री विजय सिंह नेगी,उपमहाप्रबंधक पूर्णियाँ श्री अपरेश कुमार डी० दास,व भारी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में मौजूद रहे।