आग लगी में गाय के बछड़े के साथ साथ हजारो का सामान जलकर खाक
दरभंगा: घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत गनौन पंचायत के बसौली गाँव में देर रात करीब 10 बजे बसीर अहमद पिता स्व० डोमन के घर में लगी आग!जिसमें घर के साथ साथ गाय का बछड़ा एक साइकिल व हजारों रुपया का संपत्ति जलकर राख हो गया!साथ एक बैल भी बुरी तरह से सुलझ गया!आग को आस पड़ोस के ग्रामीणों द्वारा बुझाया गया!आग लगने का कारण आपसी रंजिश बताया गया है!बसीर अहमद का कहना है कि दुश्मनी के कारण ही मेरे घर में आग लगाया गया है!आग लगने के समय गाँव का कोई भी जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर नहीं पहुँचा जब की गाँव के मुखिया को फ़ोन कर घटना की सुचना भी दी गई