बिहार

फिर से बाजार में उपलब्ध हुए परीक्षा से पहले बीएसएससी के प्रश्नपत्र!

एक बार फिर से आज हो रहे बीएसएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र बाजार में उत्तर के साथ उपलब्ध हो गए हैं. परीक्षा शुरू होते ही कई प्रश्नों के सेट मार्केट में बिक रहें है. जिसकी कीमत बाजार में 2 हजार से दस हजार के करीब बताई जा रही है. परीक्षा शुरू होने के पहले ही पिछली बार के तरह ही इस बार भी उत्तर व्हाट्सएप पर वायरल हो रहें हैं. ये उत्तर कितने सही है ये तो परीक्षा समाप्त होने के बाद ही पता चल पाएगा, बहरहाल बीएसएससी के हर परीक्षा के पहले इस तरह प्रश्नपत्र का वायरल होना बोर्ड के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान जरूर छोड़ता है.
ऐसा ही मामला पिछले रविवार को हुए परीक्षा में भी देखने को मिला था जिसकी सत्यता की पुष्टि उस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों ने की थी. हालांकि आयोग ने इस मामले को लेकर अफवाह बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है.पिछले बार के ही तर्ज पर इस बार भी मनु महाराज ने इस मामले में प्रश्न पत्र लिक करने के फिराक में लगे तीन आरोपियों को कल गिरफ्तार किया था. आज होने वाले परीक्षा के लिए ये सभी एक जगह जुटे थे ताकि प्रश्न पत्र लिक किया जाय बीएसएससी परीक्षा से पहले पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेह पर अगमकुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ रोड से इन आरोपियों को पुलिस ने कल के परीक्षा के लिए प्लानिंग करते हुए पकड़ा गया था.

28 तारीख के दिन पटना पुलिस ने रैकेट को पकड़ा गया था जिसमे मुन्ना सिंह के निशानदेह पर ये लोग पकडे गए हैं और इस गिरोह के सरगना पवन को पकड़ा गया है. हालांकि आज बाजार में मिल रहे बीएसएससी के प्रश्नपत्र सही हैं या गलत इसकी पुष्टि डेली बिहार न्यूज़ नही करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!