बिहार विधानसभा में 14 लाख रुपये की गड़बड़ी करने वालों को किया निलंबित
बिहार विधानसभा में तिजोरी से 14 लाख रुपये की वित्तीय गड़बड़ी करने वाले उप सचिव सह निकासी एवं व्यय का हिसाब रखने वाले पदाधिकारी मणिकांत निराला को विस अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने निलंबित कर दिया है। मणिकांत निराला विगत छह वर्षों से डीडीओ का दायित्व निभा रहे थे। विधानसभा का अपना कोई बैंक खाता नहीं था, पैसे को कैश बुक में इंट्री करने के बाद उसे वहां मौजूद तिजोरी में ही रखा जाता था। कैशबुक की आंतरिक ऑडिट करने और कैशचेस्टर की जमा-निकासी की जांच करने पर गड़बड़ी मिली। विधानसभा कार्यालय की समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने खाता खुलवाने का आदेश दिया था जिसके तीन दिन पूर्व समीक्षा बैठक में खाता फिर नहीं खुलने पर अध्यक्ष ने अधिकारियों को तत्काल उसे खुलवाने का आदेश दिया। खाता खोले जाने पर चेस्ट से पैसा बैंक में जमा करवाने के क्रम में जब कैशबुक से चेस्ट का मिलान हुआ तो करीब 14 लाख रुपये गायब मिले। तत्काल अध्यक्ष के आदेश पर संबंधित तिजोरी को सील कर दिया गया जिसके बाद मणिकांत निराला के जगह विधानसभा के अवर सचिव सुनील कुमार को डीडीओ का दायित्व सौंपा गया है।
विस अध्यक्ष ने मंगलवार को उप सचिव मणिकांत निराला पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया। लेकिन श्री निराला ने विस सचिव को पत्र लिखकर कहा कि पैसे उन्होंने बगल के अलमीरा में रखा था। उन्होंने चेस्ट में कम पाई गई राशि भी खाते में जमा करा दी। बावजूद वे कार्रवाई से नहीं बच सके। जांच के बाद उनपर और शिकंजा कसने के आसार हैं।