सिवान में फेसबुक पर ‘देश का गद्दार’ कहने पर किया मानहानि का मुकदमा
बिहार के सिवान जिला अंतर्गत बसंतपुर थाना क्षेत्र के हुसेपुरनंद गांव में एक व्यक्ति ने फेसबुक पर खुद को गद्दार कहे जाने पर मानहानि का परिवाद पत्र दायर किया है। हुसेपुरनंद गांव निवासी सह राजद के जिला महासचिव मिन्हाज खान ने गांव के ही शुभ नारायण सिंह के पुत्र राजेश सिंह पर आरोप लगाया है की सात जुलाई को राजेश सिंह ने अपने फेसबुक आईडी से पहले उनको गद्दार का मैसेज किया। इसके ही कुछ देर बाद उन्होंने मैसेज किया कि तुम देश के गद्दार हो। उन्होंने हमें देश का गद्दार बताते हुए मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल किया है, जिससे कारण मेरी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचा है।। दायर परिवाद संख्या 1559/16 में मिन्हाज खां ने कहा कि मै एक सामाजिक कार्यकर्ता हूँ, गरीबों की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है। मैं इस मैसेज से काफी आहत हुआ हूँ।
मामले को लेकर मिन्हाज खान ने बताया की मैंने राजेश सिंह के खिलाफ मानहानि का परिवाद पत्र दायर कर दिया है, साथ ही थानाध्यक्ष से राजेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उम्मीद है की इंसाफ मिलेगा।