पटनाबिहार

एक और दारोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के शिष्टाचार बन जाने के ख़िलाफ़ निगरानी विभाग द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत घूसखोरी के आरोप में पटना पुलिस का एक और दरोगा बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के हत्थे चढ़ गया। निगरानी की टीम ने कादिरगंज थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार ठाकुर को थाने के सामने ही पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार दारोगा को पूछताछ के लिए निगरानी ब्यूरो के मुख्यालय में लाया गया है। पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। बताते चले की महज चार दिन पहले ही निगरानी की टीम ने पीरबहोर थाना के एएसआइ को 40 हजार की रिश्वत लेते पीएमसीएच के गेट पर दबोचा था। निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार के कादिरगंज थानाक्षेत्र के जनकपुर गांव के रहने वाले परिवादी बिनोद कुमार ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि विगत 31 जनवरी को थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अब दारोगा संजीव कुमार ठाकुर कोर्ट में केस डायरी भेजने के एवज में उनसे पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। निगरानी ने इस शिकायत का सत्यापन कराने के बाद अपने डीएसपी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया, जिसने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। निगरानी द्वारा मार्च महीने में ट्रैपिंग की यह चौथी तथा इस साल की 24वीं कार्रवाई है। अबतक कुल 25 भ्रष्ट लोकसेवकों को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!