बिहार में ताड़ पेड़ पर चढ़ने वालों को ही मिलेगा नीरा उत्पादन का लाइसेंस
नीरा उत्पादन के लिए उत्पाद विभाग से लाइसेंस लेने के लिए रविवार को मुजफ्फरपुर के छाता चौक स्थित अबकारी थाने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ गई।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बारी-बारी से सभी को ताड़ के पेड़ पर चढ़ाकर ट्रायल लिया। इसमें सफल होने वाले को ही लाइसेंस दिया जा रहा। रविवार को करीब आठ सौ लोगों को लाइसेंस निर्गत किए गए। उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि कुल तीन हजार आवेदन जमा किए गए थे। सभी का भौतिक सत्यापन किया गया। बताया कि चार केंद्रों पर लाइसेंस लेने वालों की काफी भीड़ उमड़ रही है। पदाधिकारी इनका पूरी तरह सत्यापन करने के बाद ही लाइसेंस निर्गत कर रहे हैं। बताया गया कि 6400 लोगों को पूर्व में ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। इनमें से जो लोग लाइसेंस लेने के इच्छुक होंगे, उन्हें ही लाइसेंस दिया जाएगा। अब तक कुल 2200 टैपरों का ट्रायल लिया जा चुका है। अभी लाइसेंस देने की आगे की प्रक्रिया जारी है।