रामचंद्र पूर्वे बने बिहार आरजेडी के अध्यक्ष
राजद की राज्य परिषद् की आज हुई बैठक में डॉ. रामचंद्र पूर्वे को आधिकारिक रूप से तीसरी बार पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया. उन्हें निर्विरोध चुना गया चूँकि शुक्रवार को नामांकन की आखिरी तारीख तक उनके अलावा कोई और नाम सामने नहीं आया था.
बैठक में मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राजद अध्यक्ष का चुनाव भी सर्वसम्मति से किया जाएगा. उन्होंने ये घोषणा भी की कि लालू यादव ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.
इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगतानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रामचंद्र पूर्वे के नाम का एलान करते हुए उन्हें निर्वाचन पत्र दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के अबतक चले सदस्यता अभियान में 21 लाख से ज्यादा नये सदस्य बनाए गए हैं.
इसके साथ ही पार्टी की राज्य परिषद् का भी गठन किया गया जिसमे सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचित अध्यक्ष समेत कई जिला परिषद् अध्यक्ष और अन्य बड़े अधिकारी शामिल हुए.