गोपालगंज में मानव श्रृंखला के दौरान कचड़े से परेशान छात्राए
गोपालगंज जिले में एक तरफ प्रशासन द्वारा मानव श्रृंखला को सफल बनाने की योजनाये को अमलीजामा पहनाया जा रहा था . वही एस एस बालिका स्कूल के पास एकत्रित कचड़े के पास ही स्कूली छात्राओं को खड़ा कर दिया गया था. कचड़े के दुर्गन्ध से सभी छात्राए बहुत परेशान हो रही थी . सभी छात्राओं ने अपने शिक्षक से इसके बारे में बताया फिर भी कोई निदान नहीं मिला . जहाँ एक तरफ मानव श्रृंखला सफल बनाने की होड़ में सभी लगे पड़े थे वही इन बच्चो के स्वास्थ्य के बारे में जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं था ,यह सवाल बहुत बड़ा है इसके जवाब उन सारे माता पिता को मिलना चाहिए जिनके बच्चो को कचड़े के पास खड़ा कर दिया गया है .कई जगह इस श्रृंखला में घंटो बच्चो के खड़े रहने से बेहोशी की हालत भी हो गई. जिलाधिकारी ने हर तरह से नगर परिषद् को जिले में सभी सडको जहाँ पर मानव श्रृंखला बननी थी सफाई रखने के विशेष निर्देष दिए थे . फिर भी एस एस बालिका के पास अम्बार लगे कचड़े पर किसी का ध्यान नहीं गया .