गोपालगंज के भोरे में नशे में धूत शराबी पुत्र ने पिता का सिर फोड़ा, प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र के पड़रौना गांव में नशे में धुत एक शराबी पुत्र ने अपने पिता को लाठी से मारकर उनका सिर फोड़ दिया। घायल पिता को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले को लेकर पिता ने पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि थाने के पड़रौना गांव के हरेराम सिंह सोमवार की दोपहर खाना खाकर अपने दरवाजे पर बैठे थे। उसी समय उनका पुत्र अरविंद कुमार सिंह नशे में धुत हो कर पहुंचा व अपने पिता के सिर पर लाठी से वार कर दिया। इससे हरेराम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को ग्रामीणों ने इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पिता द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।