गोपालगंज सजधज कर तैयार है मानव श्रृंखला में कृतिमान बनाने के लिए
गोपालगंज में आज बनने वाली सबसे लंबी मानव श्रृंखला को लेकर गोपालगंज प्रशासन की तरफ से तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. पूरा शहर सजधज कर एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. गोपालगंज प्रशासन की तरफ से इस श्रृंखला के 335 किलोमीटर लंबी होने की संभावना जताई गई है, जिसमें लगभग 6 लाख लोग शामिल होंगे. वहीं पुरे बिहार में लगभग 11,292 किलोमीटर लंबी होने की संभावना जताई गई है, जिसमें लगभग दो करोड़ लोग शामिल होंगे.
गोपालगंज डीएम राहुल कुमार ने कहा कि लोगों को जबरन मानव श्रृंखला में शामिल होने को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया गया है. आयोजन बड़ा है, ऐसे में इसकी शुरुआत से लेकर अंत तक पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जगह-जगह सदर अस्पताल द्वारा स्वास्थ सेवा शिविर लगाया गया है. डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जब तक एक-एक व्यक्ति घर वापस न चला जाए पूरी सतर्कता रखी जाए. मानव श्रृंखला को कवर करने के लिए भी खास तौर से तैयारियां की हैं. इस कार्यक्रम की ड्रोन कैमरा की मदद से विडियोग्राफी भी करायी जाएगी. ड्रोन कैमरा सिधवलिया के बर्हिमा से विडियोग्राफी करना शुरू करेगी और करीबन 11:30 बजे शहर के अम्बेडकर चौक पर पहुचेगी. मानव श्रृंखला को कवर करने के लिए बिहार सरकार ने भी खास तौर से तैयारियां की हैं। इस कार्यक्रम की उपग्रह की मदद से 6 जिलों में फोटोग्राफी भी करायी जाएगी। सुबह 10:25 बजे इसरो का उपग्रह बिहार के छह जिलों, यानी पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, जहानाबाद और गया से गुजरेगा. इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय सेटेलाइट सवा बारह से एक बजे के बीच बिहार के ऊपर से गुजरेंगे और मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी करेंगे.
मानव शृंखला का गोपालगंज में शुभारम्भ गोपालगंज डीएम राहुल कुमार, प्रभारी मंत्री शिवचंद्र राम द्वारा हजियापुर से 11:30 में की जाएगी.