मीसा भारती को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग उठी
बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक और रणनीतिक तौर पर पार्टी को जिताने में मत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली और लालू प्रसाद यादव की बेटी मिसा को राजद में बड़े पद देने की मांग उठने लगी है. मांग उठाने वाला कोई और नहीं बल्कि राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. इलियास हुसैन है.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाये. पार्टी में मिसा भारती की भूमिका को तय किया जाये.
इलियास ने कहा कि उन्हें प्रदेश नेतृत्व की जिम्मेवारी मिले जिससे पार्टी मजबूत हो. उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इस बात को पार्टी की मीटिंग में उठाऊंगा.
उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं को जिम्मेवारी देने का अभी ही सही वक़्त है. मिसा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में अहम् भूमिका निभाई थी.