शादी के नाम पर युवती के साथ धोखा
गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड संख्या 9 की शालु कुमारी के साथ गुड्डू कुमार ने शादी रचाकर छह माह बाद दहेज में बाइक व एक लाख रुपये नकद देने की मांग कर उसे छोड़ दिया है। पीडि़त युवती ने नगर थाने में सिधवलिया थाने के पुतलीपुर गांव निवासी सुरेन्द्र गुप्ता के पुत्र गुड्डू कुमार, सास, ससुर व ननद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शालु कुमारी अपने घर से 9 जून 2015 को एक लाख रुपये नकद व कुछ आभूषण लेकर निकली व गुड्डू कुमार के साथ मंदिर में शादी रचा ली। शादी के छह माह बीत जाने के बाद उसके ससुराल वालों के द्वारा दहेज के रुप में एक लाख रुपये नकद व एक बाइक की मांग की जाने लगी। बाद में मांग पूरी नहीं करने पर पीडि़ता को प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया।