करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने बताया बच्चे का नाम तैमूर अली खान
बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान को बेबी बॉय हुआ हैं। खबरों की मानें तो आज सुबह 7.30 के करीब मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में करीना कपूर खान ने एक खूबसूरत से लड़के को जन्म दिया हैं। एक लम्बे समय से फैन्स को इनके बच्चे का इंतजार था और काफी समय से सोशल मीडिया पर इनके बच्चे को लेकर चर्चाए थी।
दरअसल कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैला दी गयी थी कि करीना ने अपने पहले बच्चे को जन्म दे दिया है और दोनों की फोटो भी वायरल हो रही है। इस घटना के बारे में जैसे ही करीना के पिता रणधीर कपूर को मालूम चली उन्होंने तुरंत इसके बारे में हकीकत बताई और इसे गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि ये सब चीजें झूठी है।
News – Kareena and Saif have been blessed with a healthy baby boy at 7:30Am today! #BabyKapoorKhan #BestNewsEver https://t.co/nPMz22kPrs pic.twitter.com/afnDivvpy5
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) December 20, 2016
लेकिन अब करीना और सैफ के घर नन्हे नवाब ने दस्तक दे दी हैं। जो पुरे परिवार के संग फैन्स के लिए भी खुशखबरी हैं। करीना कपूर की डिलीवरी मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुई है। यहां पर अभिनेता सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, करिश्मा कपूर सहित दोनों एक्टर्स का पूरा परिवार मौजूद है। फिलहाल सैफ और करीना की तरफ से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया हैं। जिसमे उन्होंने अपने बच्चे का नाम भी बताया हैं। पटौदी परिवार के इस नन्हे मेहमान नाम तैमूर अली खान रखा गया हैं।