विदेश

तुर्की की राजधानी अंकारा में रूसी राजदूत की गोली मार कर हत्या

तुर्की की राजधानी अंकारा में रूसी राजदूत की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. विभिन्न अखबारों ने रूसी विदेश मंत्रालय के हवाले से खबर दी है कि एक बंदूकधारी ने राजदूत एंड्रे कारलोव की गोली मारकर हत्या कर दी है.

द वॉल स्ट्रीट जनरल के मुताबिक, रूस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है. राजदूत की मौत के बावजूद उन पर दर्जनों फायर किए गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर अलेप्पो को लेकर कुछ चिल्ला रहा था.

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, एंड्रे कारलोव एक आर्ट गैलरी की प्रदर्शनी में भाषण दे रहे थे, उसी वक्त उन पर पीछे से फायरिंग की गई. उनके साथ कम से कम तीन अन्य लोग भी मारे गए.

समाचार एजेंसी एएनआई ने भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.

एजेंसी ने ट्वीट किया, ‘तुर्की में रूसी दूतावास की गोलीबारी में मौत हो गई है.’ एक अन्य ट्वीट में रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, ‘राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन विदेश मंत्री और खुफिया एजेंसियों से इस हमले को लेकर बातचीत कर रहे हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!