गोपालगंज में आपसी रंजिश का शिकार हुवा 2 वर्षीय मासूम, बच्चे के उपर फेंका गया एसिड
गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र के शेख्बैली गाँव में दो पक्षों में हुई आपसी विवाद का खामियाज़ा भरना परा एक दो साल के मासूम बच्चे को. पड़ोसी ने अपना गुस्सा निकालते हुए दो वर्षीय मासूम बालक के उपर एसिड भेक दिया जिससे वो काफ़ी बुरी तरह से झुलस गया.
घटना के बारे में बताया जाता है की जिला के कटेया थाना क्षेत्र के शेख्बैली गाँव के निवासी रविन्द्र राम का कुछ दिन पहले अपने पड़ोसियों से किसी बात पर झगडा हो गया था. जिसका बदला पड़ोसियों ने आज सुबह रविन्द्र राम के 2 वर्षीय बेटे अनुज पर एसिड भेक कर निकला. बच्चे की मां रीता देवी का कहना है की जब सुबह अनुज अपने पड़ोसी छठू राम के आंगन में खेलते-खेलते चला गया तभी पड़ोसी ने पुराने झगड़े को लेकर उसके शरीर पर एसिड भेक दिया. एसिड अटैक के वजह से अनुज बुरी तरह से झुलस गया. परिजनों ने तुरंत अनुज को कटेया अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ मासूम का इलाज चल रहा है.
परिजनों ने जब घटना की सुचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुँच परिजनों के बयान पर गांव के ही छठू राम, शांति देवी और बेटी आरती देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.