मौलाना मजरुल हक़ फाउंडेशन गोपालगंज ने 22 दिसम्बर को होने वाले जयंती समारोह पर की समीक्षा बैठक
मौलाना मजरुल हक़ फाउंडेशन गोपालगंज के तत्वावधान में 22 दिसम्बर 2016 को शहर के अम्बेडकर भवन में आयोजित होने वाले जयंती समारोह की तैयारी के सम्बन्ध में फाउंडेशन के सदस्यों की बैठक ग़ालिब एकेडमी के प्रांगण में हुई. बैठक में मौलाना मजरुल हक़ जयंती समारोह की तैयारीयों की समीक्षा की गयी. साथ ही कुछ नयी जिम्मेदारीयाँ भी दी गई. बैठक में निर्णय लिया गया की जयंती समारोह में जिले के सांसद, सभी विधायक एवं विधान पार्षद तथा सभी राजनितिक दलों के जिला अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया जायगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय नेताओ में अब्दुल बारी सिद्दीकी (वित्त मंत्री, बिहार सरकार), शिव चन्द्र राम (प्रभारी मंत्री, गोपालगंज), अब्दुल गफूर (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, बिहार सरकार), अखलाक अहमद (पूर्व मंत्री, बिहार सरकार), डॉ तनवीर हसन (पूर्व विधान पार्षद) एवं जिला से पूर्व विधायक मंजीत सिंह, पूर्व विधायक रेयाजुल हक़, पूर्व विधान पार्षद सुनील सिंह, जिला परिषद् अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय, विधायक मो० नेमतुल्लाह भी शामिल होंगे.
बैठक की जानकारी देते हुए फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी एवं युवा नेता मंजर कयूम ने बताया कि मौलाना साहब की जयंती को धूमधाम से मनाने एवं यादगार बनाने के लिए पूरा फाउंडेशन के एक-एक सदस्य काफी तत्परता एवं जी-जान से जुड़े हुए है. आयोजित उक्त बैठक में मुख्य रूप से फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवली नोमानी, सचिव शाह आलम, मीडिया प्रभारी युवा समाजसेवी मंजर कैयुम”रिंकू”, अफताब आलम, मेराजुद्दीन तिश्ना,एडवोकेट परवेज आलम, रजी अहमद फैजी, कारी अख्तर ज़िया,डॉ फैज़ुद्दीन फैजी, आफाक खान, आसिफ जमाल, साहेबज़ाद अली, सुभान अली, सदमान अली,वक़ार, अनवर हुसैन सहित फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे.