गोपालगंज: शिक्षक के खाते से उड़ाए 57194 रुपये, साइबर ठग के द्वारा दो किस्तों में कर ली गई खरीदारी
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के एक शिक्षक के खाते से साइबर ठग के द्वारा 57194 रुपए की ठगी कर ली गई।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बैकुंठपर निवासी अजय कुमार पांडेय शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।साथ वे बीएलओ का भी कार्य करते हैं।इसी बीच उनके मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाला व्यक्ति अपने को इलेक्शन ऑफिसर बताकर उनके बीएलओ कार्यों में त्रुटि बताकर डांटने फटकारने लगा।इसके बाद एक आईडी बनाने के लिए पैन कार्ड एवं एटीएम कार्ड अपलोड करने का निर्देश दिया। उक्त शिक्षक जबतक कुछ समझ पाते तबतक उनके सैलरी अकाउंट से 9999 रुपये एवं 47195 रुपये की खरीदारी कर ली गई। इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने अज्ञात साइबर ठग के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।