गोपालगंज: किसानों के बीच गेहूं के बीज का किया गया वितरण, हजारों की संख्या में पहुंचे किसान
गोपालगंज के कटेया प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन के प्रांगण में सोमवार को किसानों के बीच गेहूं के बीज का वितरण किया गया।
बता दें कि जिला से 625 बोरी गेहूं के बीज का आवंटन हुआ था।किसानों को जैसे ही जानकारी हुई है कि आज गेहूं के बीज का वितरण किया जाएगा लगभग 5 हजार की संख्या में किसान प्रखंड परिसर पहुंच गए। साथ ही बीज के लिए लाइन में लग गए। कृषक सुबह से शाम तक गेहूं के बीज के लिए प्रखंड परिसर में जमे रहे। वही कुछ किसानों को बिना बीज के ही अपने घर वापस लौटना पड़ा।
इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रमन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भीड़ की अधिकता को देखते हुए पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कराया गया।उसके बाद प्रति किसान दो 2 बोरी गेहूं के बीज का वितरण किया गया। जिले से 625 बोरी गेहूं के बीज का आवंटन हुआ था। अभी बहुत ऐसे किसान हैं, जिन्हें गेहूं का बीज नहीं मिल सका।बचे किसानों को अगले आवंटन में गेहूं का बीज आने पर वितरित किया जाएगा।