गोपालगंज के फुलवरिया में नर्तकियों के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर बदमाशों ने 70 हजार रुपये लूटी
गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र में हथुआ शाखा नहर के माझा चतुर्भुज पुल के समीप चार बाइक पर सवार दस बदमाशों ने नर्तकियों के साथ छेडख़ानी की। नर्तकियों के विरोध करने पर हथियार के बल मारपीट की। मारपीट के दौरान 70 हजार रुपये लूट ली गयी। छेडख़ानी तथा लूटपाट करने के बाद बदमाश वाहन का शीशा तोड़कर फरार हो गए। घटना में दो नर्तकी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल फुलवरिया में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर आर्केस्ट्रा संचालक के आवेदन पर एक नामजद सहित दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के जिन बाजार निवासी हैप्पी आलम हैप्पी आर्केस्ट्रा ग्रुप का संचालन करता है। बुधवार की देर शाम एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी तथा कलाकार को वाहन में बैठाकर ले जा रहा था। अभी ये लोग फुलवरिया थाना क्षेत्र में हथुआ शाखा नहर के माझा चतुर्भुज पुल के समीप पहुंचे ही थे कि तभी चार बाइक पर सवार होकर पहुंचे दस बदमाशों ने वाहन को रोक लिया तथा नर्तकियों के कपड़े फाड़कर छेडख़ानी करने लगे। छेडख़ानी का विरोध करने पर हथियार के बल पर उनके पास मौजूद 70 हजार रुपये लूट लिए। छेडख़ानी तथा लूटपाट करने के बाद बदमाश वाहन का शीशा तोड़कर फरार हो गए। इस घटना में वाहन में बैठी नर्तकी सोनम खातून तथा चांदनी खातून गंभीर रूप से घायल हो गईं। बदमाशों के फरार होने के बाद घायल नर्तकियों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल फुलवरिया में भर्ती कराया गया। वारदात को लेकर आर्केस्ट्रा संचालक हैप्पी आलम के आवेदन पर एक नामजद सहित दस बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।