गोपालगंज: डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के उपलक्ष्य में बीडीओ अजीत कुमार को किया गया समानित
गोपालगंज में गुरुवार को मांझा प्रखण्ड कार्यालय के मीटिंग हॉल में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन कर बीडीओ अजीत कुमार को समानित किया गया।
बताया जाता है कि पीएचडी पूर्ण करने के उपरांत दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली के 96वें दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की उपाधि बीडीओ अजित कुमार को प्रदान की गयी। अजित कुमार को यह डिग्री हिंदी भाषा और साहित्य विषय मे दी गयी है। उनके पीएचडी शोध का शीर्षक है “हिंदी के डायरी साहित्य का आलोचनात्मन अध्ययन” अजित कुमार ने अपने शोध कार्य को डीयू के प्रोफेसर पूरणचंद टंडन के निर्देशन में हिंदी विभाग डीयू से पूर्ण की। इस शोध ग्रंथ से हिंदी के डायरी साहित्य को एक नई दिशा मिलेगी। इस ग्रंथ में शिवपूजन सहाय, धीरेंद्र वर्मा, दिनकर मोहन राकेश, हरिवंश राय बच्चन, निर्मल वर्मा, रामवृक्ष बेनीपुरी, रमेशचंद्र साह, मंगलेश डबराल मलयज आदि नामचीन साहित्यकारों की निजी डायरियों का साहित्यिक एवं सामाजिक पक्षो का गहराई से विश्लेषण विवेचन किया गया है। इस तरह डॉ0 कुमार के शोध ग्रंथ हिंदी के डायरी साहित्य का आलोचनात्मन अध्ययन के प्रकाशित होने से साहित्य के कई अनछुए पहलुओं का पहली बार उद्धघाटन होगा।
साथ ही डायरी साहित्य जैसे नवीन अकाल्पनिक गद्य विधा को एक साहित्यिक विधा के रूप मे प्रतिष्ठा दिलाने में इस शोध प्रबंधन का अहम योगदान साबित हुआ। जिसकी सूचना मिलने के बाद गुरुवार को प्रखण्ड प्रमुख देवलाल साह, उप प्रमुख ब्रजभूषण यादव, बीडीसी सदस्य समीम परवेज, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी रविन्द्र बैठा, अंचल पदाधिकारी शाहिद अख्तर, जदयू नेता इबरार खान, योगेंद्र यादव, कांग्रेस के युवा बिहार प्रदेश के प्रवक्ता असफाक खान सहित जनप्रतिनिधियो ने फूल का माला पहना कर समानित किया। इस मौके पर शिक्षक उमेश प्रसाद, अम्बुज कुमार सिन्हा, शौरभ कुमार, सोनू अली, राजेश प्रसाद सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।