गोपालगंज के बैकुंठपुर में “आप” ने दमनकारी नीति के खिलाफ फूंका पुतला
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय में केंद्र व राज्य सरकार की दमनकारी एवं तानाशाही नीति के खिलाफ बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा क्षेत्र स्तरीय अध्यक्ष मोहन सिंह पहलवान एवं प्रवक्ता रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर घंटों हंगामा किया उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, निरहू मोदी, सुशील मोदी तथा ललित मोदी का पुतला फूंका।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि चारों मोदी मिलकर राज्य व देश स्तर पर दमनकारी नीति चला रहे हैं। जिससे आम जनता पूरी तरह तबाह है। तानाशाही चरम सीमा पर है, सरकारी कार्यालयों में बाबू जनता का शोषण कर रहे हैं और सरकार अच्छे दिन दिखा रही है कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी से लेकर सरकार की जीएसटी तक को पूरी तरह दमनकारी व तानाशाह नीति बताया। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि दमनकारी और तानाशाही नीति में बदलाव नहीं आया तो आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएगी।
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रखंड अध्यक्ष युसूफ अली, राजबंशी राम, मोहम्मद शफीक, अनवर, सुधीर सिंह, श्याम सुंदर सिंह, राकेश सिंह, मोहम्मद अली, रहमत अली, राजा बलि, लाल बाबू, राम नारायण कुमार सिंह, अजीत, सोनी, मनीष, सोनी, धर्मेंद्र महतो, ताज मोहम्मद, अकबर अली, संदीप कुमार, भीम सिंह, संजय महतो सहित कई लोग शामिल थे।