थावे पुलिस ने गाड़ी समेत 142 विदेशी शराब की जब्त, पाँच लोगो को किया गिरफ्तार
शराबबंदी को लेकर बिहार में बने सख्त कानून का भय इसके कारोबारियों को नहीं रह गया है. आए दिन गोपालगंज जिला के किसी न किसी थाने से बड़ी मात्र में शराब की बरामदगी इस बात का सबूत है की उन्हें कानून का कोई भय नहीं है. हालाकि जिला प्रशासन की ओर से शराब के कारोबारियों को किसी भी हाल में नहीं बक्शने की बात की जाती है.
इसी क्रम में जिला के थावे थाना की पुलिस ने पूर्व से मिले गुप्त सुचना के आधार पर वाहन चेकिंग चलाते हुए एक कार से 142 बोतल विदेशी शराब जब्त किया वही गाड़ी में सवार पाँच तस्करों को भी पुलिस ने अपने हिरासत में लिया.
घटना के बारे में बताया जाता है की थावे पुलिस को अपने अज्ञात सूत्रों से शराब तस्कर की ख़बर मिली. इसकी सुचना मिलते ही थावे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार हरकत में आते हुए अपने टीम को वाहन जाँच का आदेश देते हुए थावे स्टेशन रोड पर भेज दिया. वाहन चेकिंग के दौरान यूपी से थावे बाजार की ओर आ रही कार संख्या बीआर-29 वाई – 1290 को शक की बिनाह पर रोका गया. गाड़ी के चेकिंग के दौरान गाड़ी में से 142 बोतल विदेशी शराब बारामत हुवा. पुलिस ने गाड़ी समेत शराब की बोतलों को जब्त किया. साथ ही साथ गाड़ी में मौजूद पाँच तस्करों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गए लोगों में मुन्ना कुमार, प्रिंस कुमार, अतुल कुमार सिंह, शैलेश सिंह एवं प्रिंस कुमार सिंह है.