गोपालगंज: संत के हस्तक्षेप के बाद नटवां में बन रही सड़क का निर्माण रुका, बीडीओ ने किया जांच
गोपालगंज: पंचदेवरी के नटवां भरपाटिया पुल तक बन रहे सड़क का कार्य अब नापी के बाद होगा। बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कार्य पर जांच के बाद ब्रेक लगा दिया है।
बता दें कि संत पद्म दास ने बीडीओ को आवेदन देकर सिकटियां मुखिया पर गलत तरीके से सड़क का निर्माण कराने का आरोप लगाया था। जिसके के आलोक में रविवार को बीडीओ ने स्थल की जांच की। जांच के दौरान जमीन की नापी कराने की बात कही। बीडीओ ने कहा कि पहले जमीन की नापी करायी जायेगी। फिर आगे का निर्णय लिया जायेगा।
इधर पंचायत के मुखिया संघ्या देवी पति पूर्व प्रमुख विरेन्द्र मददे शियाने कहा कि सड़क का निर्माण जनता के हित में है। संत द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे है विल्कूल बेबुनियाद है। जांच के दौरान कई जन प्रतिनिधि व प्ररवंड के कर्मी मौजूद थे।
वहीं संत ने बताया कि सड़क कार्य गंडक नहर के बीच में कराया जा रहा जो पानी के बहाव के साथ टुट जाएगा। पश्चिम दिशा में सड़क का निर्माण होगा तो लोगों को फायदा होगा ।