गोपालगंज: पंचदेवरी में लगा महाजाम, चार किलोमीटर तक गाड़ियों की लगी लंबी लाइनें, तीन घंटे तक लोग रहे हलकान
गोपालगंज: पंचदेवरी में सोमवार को महाजाम लग गया। वाहनों की लंबी लाइनें मुख्य चौराहा से दोनो तरफ लगभग दो-दो किलोमीटर तक लगी रही। जाम में तीन घंटे तक लोग हलकान रहे। पंचदेवरी बीडीओ राहुल रंजन, कटेया थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पीकेट प्रभारी महावीर प्रसाद व पुलिस बल के घंटों मशक्कत के बाद जाम हटाया जा सका।
बता दें की सोमवार को रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में लोगों की भी उमड़ पड़ी । जिसको लेकर पंचदेवरी चौरोह से चक्रपान, तेतरियां नोहरटोला इमिलियां व सिकटिया तक जाम लगा रहा। आने जाने व बाजार में खरीदारी को लेकर लोगों की आवाजाही लगी रही। जिससे अचानक वाहनों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ गई। चौराहे पर पुलिस व्यवस्था नहीं होने के कारण आउटसाइड वाहनों का आना-जाना लगा रहा। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। धीरे-धीरे जाम बढ़ता गया। लगभ एक घंटे बाद पीकेट प्रभारी महावीर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एक-एक कर वाहनों को खाली कराया।