गोपालगंज: दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत 14 युवाओं को नियुक्ति पत्र किया गया प्रदान
गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के जीविका के प्रखंड इकाई प्रांगण में दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत 14 युवाओं को देश की निजी सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र पाने के बाद युवाओं के चेहरे खिल गए।
विदित हो कि जीविका की प्रखंड इकाई के प्रांगण में सीधे तौर पर रोजगार भर्ती अभियान के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड की बहाली के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। इस बहाली में जीविका के स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए गरीब दीदियों के परिवार से जुड़े युवा शामिल हुए।जीविका की प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार ने बताया की देश की अग्रणी सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस में भर्ती के लिए विभाग के पदाधिकारी अनुभव सिंह के नेतृत्व में युवाओं के चयन के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में शारीरिक रूप से मजबूत और पात्र 14 युवाओं को आवश्यक जांच पड़ताल के बाद नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
नियुक्ति पत्र पाने वाले युवा गढ़वा में ट्रेनिंग लेंगे और उसके बाद गार्ड के रूप में बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। प्रीतम कुमार ने बताया कि जीविका के माध्यम से पुरुषों के अलावा महिलाओं को भी बहुत से विषयों पर तकनीकी कोर्स कराया जाता है और ट्रेनिंग के बाद उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। आयोजित भर्ती अभियान में जिला जीविका कार्यालय के मुकुल उपाध्याय ,क्षत्रिय संबंध विजय कुमार, आशुतोष कुमार, मानसी शर्मा ,अनामिका कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।