गोपालगंज: दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी में किया लूट
गोपालगंज में बेखौफ अपराधियो ने हथियार के बलपर निजी फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में घुसकर 10 हजार रुपये लूट की। वही लूट का विरोध करने पर एक कर्मी के पैर में गोली मार कर घायल कर दिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगो की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा घायल का इलाज चल रहा है। घटना आज शुक्रवार नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ की है ।
जानकारी के मुताबिक 2 बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने श्रीराम फाइनेंस के ऑफिस में घुसकर कर हथियार के बल पर 10 हजार रुपये लूट लिए। वहीं लूटपाट का विरोध करने पर एक कर्मी बबलू कुमार को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गए। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि आज सुबह 10 बजे नगर थाना क्षेत्र के बंजारी में 2 बाइक पर सवार 5 बदमाशों ने निजी फाइनेंस में लूट का प्रयास किया। असफल होने पर एक कर्मी के पैर में गोली मारकर फरार हो गए ।घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द ही सभी अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।