गोपालगंज: कटेया पुलिस ने वाहन जांच के दौरान देशी कट्टा के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज: कटेया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुबरही नहर के समीप वाहन जांच के दौरान एक देशी कट्टा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तीनों युवक थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं आलोक कुमार पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के कुबरही नहर के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे।तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए।जब उनकी तलाशी ली गई तो एक युवक के कमर में खोसा हुआ एक देशी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा जब बाइक के बारे में पूछताछ की गई तो वह भी चोरी की निकली। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाई और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। वहीं गिरफ्तार तीनों युवक थाना क्षेत्र के कुबरही निवासी मंजूर आलम, रियाजुद्दीन अली एवं इदरीश आलम बताए जा रहे हैं।