गोपालगंज: रामपुरमाधो पंचायत में ओडीएफ प्लस योजना के तहत घरों से कचरा उठाव कार्य प्रारंभ हुआ
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के रामपुरमाधो पंचायत में ओडीएफ प्लस योजना के तहत वृहस्पतिवार को घरों से कचरा उठाव का कार्य प्रारंभ हुआ। स्थानीय मुखिया मौसमी देवी व प्रतिनिधी गुड़ु सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर कचरा कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा को रवाना किया गया।
विदित हो कि कुचायकोट प्रखंड में ओडीएफ प्लस योजना के तहत चार पंचायतों का चयन किया गया है कचरा उठाव कार्य के लिए पूर्व से ही 4790 ड़स्टविन का वितरण व स्वच्छता कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है। ई-रिक्शा और साइकिल रिक्शा उपलब्ध होने के साथ ही वृहस्पतिवार से कचरा उठाव का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।
मौके पर उपस्थित बीडीओ बैभव शुक्ल ने लोगों से अपील की कि उपलब्ध कराए गए डस्टबिन में ही सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग एकत्र करें और कचरा एकत्रित करने वाले गाड़ियों तक कचरा पहुंचाएं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इधर-उधर कचरा नहीं फेंके जिससे गंदगी फैले,पंचायत में कचरा उठाव का कार्य प्रारंभ होने के बाद ग्रामीणों में बेहद खुशी देखी जा रही है।