गोपालगंज: सेविका-सहायिका व नेटवर्क सदस्यों ने जागरूकता रैली निकाल कर मनाया एनटीडी दिवस
गोपालगंज: उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (एनटीडी) बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को सदर प्रखंड स्थित प्रखंड मुख्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें नेटवर्क सदस्य रीना देवी और रघुवर प्रसाद के द्वारा “हम सब ने मिलकर ठाना है फाइलेरिया दूर भगाना है” इसी नारे के साथ रैली का शुभारंभ गोपालगंज सदर प्रखंड परिसर स्थित आईसीडीएस कार्यालय से किया गया। जो आगे चल कर थाना चौक पर समाप्त हुआ।
आईसीडीएस की डीपीओ सीमा कुमारी ने बताया कि विश्व में बहुत सी ऐसी बीमारियां है, जिसके संक्रमण से लोगों का जीवन सुरक्षित रहता है। लेकिन संक्रमित व्यक्ति को पूरे जीवन ऐसे संक्रमण के साथ जीवनयापन करना होता है। ऐसे रोगों को उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (एनटीडी) की श्रेणी में रखा गया है। एनटीडी रोगों में 20 से भी अधिक बीमारियां शामिल हैं। इसमें मुख्य रूप से फाइलेरिया एवं कालाजार शामिल है। फिलवक्त आगामी 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान शुरू होने वाला है। इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर- घर जाकर लोगों को दवाओं का सेवन कराएंगी। जिसे आप सभी को अनिवार्य रूप से सेवन करना है। ताकि, जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुषमा शरण ने बताया कि एनटीडी दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने या भी बताया कि फाइलेरिया व कालाजार की बीमारी किसी भी सामान्य मनुष्य को हो सकता है। लेकिन कालाजार संक्रमित होने पर लोगों को तुरंत सरकारी अस्पताल में जांच करवानी चाहिए। क्योंकि समय से कालाजार की जांच व इलाज के बाद लोग सुरक्षित हो सकते हैं। जबकि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जो क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। फाइलेरिया संक्रमण की जानकारी लोगों को 5-6 साल बाद मिलती है। एक बार फाइलेरिया संक्रमित होने पर उसका संपूर्ण इलाज नहीं हो सकता है। लेकिन लोगों द्वारा अनिवार्य रूप से व्यायाम व साफ सफाई किया जाए तो काफी हद तक इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
इस अवसर पर डीवीबीडीसी प्रशांत कुमार और विपिन कुमार, आईसीडीएस विभाग की महिला पर्यवेक्षिका सुमन कुमारी और प्रियंका कुमारी, वीबीडीएस उत्कर्ष, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) की जिला समन्वयक रानी कुमारी, पीरामल स्वास्थ्य के डीपीओ आनंद कश्यप, पीसीआई से डीएमसी अलखनेन्द्र प्रताप सिंह सहित सदर प्रखंड के पेशेंट प्लेटफार्म के सदस्य रघुवीर प्रसाद तथा करशघाट पीएसजी सिधवलिया की नेटवर्क सदस्य रीना देवी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।