गोपालगंज: थावे प्रखंड प्रमुख ने विशवास मत किया हासिल, प्रमुख व उप प्रमुख की कुर्सी बरकरार
गोपालगंज: थावे प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अजय प्रकाश राय ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई थी। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य किरण देवी ने की। बैठक के दौरान 15 सदस्यों में से पांच पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। नतीजन प्रमुख व उप प्रमुख दोबारा विशवास मत प्राप्त कर अपनी अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे। इस प्रकार उनके विरुद्ध लगाए गए अविशवास प्रस्ताव खारिज हो गया।
विदित हो की प्रखंड के 15 में से 11 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख रमावती देवी व उप प्रमुख आविदा ख़ातून के खिलाफ अविशवास प्रस्ताव लाने को लेकर आठ जनवरी को बीडीओ को आवेदन देकर विशेष बैठक बुलाने की मांग की गई थी। सदस्यों की मांग पर पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ ने शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विशेष बैठक बुलाई थी। बैठक निर्धारित समय से शुरू हुई। जिसमे केवल विरोध में पांच समिति सदस्य बैठक में शामिल हुए। जबकि दस पंचायत समिति सदस्य विशेष बैठक में शामिल नहीं हुए। इससे प्रमुख व उप प्रमुख दोबारा विशवास मत प्राप्त कर अपनी अपनी कुर्सी बचाने में सफल हो गए। प्रखंड मुख्यालय गेट पर काफी संख्या में प्रमुख के समर्थकों की भीड़ लगी रही। इस दौरान समर्थक ने जमकर जिंदाबाद की नारे लगाए। दोबारा विशवास मत प्राप्त करने पर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे समर्थकों ने प्रमुख व उप प्रमुख को फूल माला पहनाकर स्वगात किया। ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ प्रमुख ने प्रखंड कार्यालय से पैदल थावे दुर्गा मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की। जहां पर वेदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पाण्डेय मुकेश व पाण्डेय ने पूजा कराई।
कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया की अविशवास प्रस्ताव के दौरान 15 पंचायत समिति सदस्यों में से पांच पंचायत समिति सदस्य किरण देवी, फैज अख्तर, अफसाना ख़ातून, शबीना ख़ातून व सविता देवी विशेष बैठक में भाग लिया। जिसके कारण अविशवास प्रस्ताव खारिज हो गया। पुराने प्रमुख व उप प्रमुख अपनी अपनी कुर्सी बचाने में सफल हो गए। प्रमुख व उप प्रमुख की अविशवास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड कार्यालय पर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।