गोपालगंज

गोपालगंज: अयोध्या जैसे सजने लगे जिले के शहर और गांव, सभी सनातनी अपने स्तर से निभा रहे हैं भागीदारी

गोपालगंज: श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में चल रही तैयारियों के बीच गोपालगंज जिला भी अयोध्या जैसा सजने लगा है। यूं तो जिले के लोग अयोध्या में जारी गतिविधियों के साथ ही रामभक्ति में लीन हो चुके हैं, लेकिन जैसे-जैसे शहर स्थित विभिन्न मंदिरों और सभी प्रमुख क्षेत्रों की साज-सज्जा बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे सभी पूरी तरह से राममय होते जा रहे हैं।

वर्तमान में शहर से लेकर गांव तक भव्य स्वरूप में ढल चुका है तो इसके साथ ही गोपालगंज के हृदय में प्रभु श्रीराम की अलौकिक और दिव्य छवि भव्यतम रूप में स्थायी हो चली है। शहर व गांव के सभी मंदिरों की भव्य सजावट जारी है। थावे शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर, घोडा घाट दुर्गा मंदिर, सिंहासनी दुर्गा मंदिर, बंगलामुखी दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, रामबृक्ष धाम, बुद्ध मंदिर, हनुमान मंदिर, पंचदेवरी में श्री राम जानकी मंदिर जमुनहां, भृंगीचक, भाठवां, कुचायकोट प्रखंड में श्री राम जानकी मंदिर बथनाकुट्टी, पकड़ीहार, कटेया में वैष्णो मठ दुहना, कटेया समेत एक-एक मंदिरों में जबरदस्त लाइटिंग की जा रही है। जमुनहां बाजार, पंचदेवरी बाजार, मुसेहरी बाजार रोड में सड़क के दोनों तरफ हनुमान पताका लगाया जा रहा है। संपूर्ण शहर व गांव भगवा रंग में रंगता जा रहा है। शाम के बाद मंदिरों की लाइटिंग एक अलग ही अलौकिकता का संसार रच रही है।

मंदिरों में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की शृंगार सामग्री भी भक्तजन खरीद रहे हैं। माला, मुकुट, पोशाक, आभूषण की खासी डिमांड है। 22 जनवरी को भव्य दीपावली मनाई जा रही है। मार्केट में सजावटी दीयों की डिमांड भी आई है। 35 से 250 रुपये तक के पैकेट बेचे जा रहे हैं। हर तरह की रेंज बाजार में है।

इन दिनों श्रीराम दरबार की बिक्री में काफी तेजी आई है। इसमें राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की प्रतिमाएं हैं। ये पीतल और मारबल डस्ट से बने हैं। पीतल का दरबार 3 से 5 इंच में है, जो 400 से 1400 रुपये में बिक रहे हैं। इसी तरह मारबल डस्ट में 7 इंच से 12 इंच का राम दरबार है, जो 3500 से 12000 रुपये में बिक रहे हैं। बहुत से परिवार ऐसे हैं, जिनके घरों के मंदिरों में राम दरबार नहीं था। वह राम दरबार का पूरा सेट खरीद रहे हैं। 22 जनवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे, उसी समय वो भी अपने घर के मंदिर में राम जी को विराजेंगे। इसी तरह सार्वजनिक मंदिरों में भी सिया राम विराजेंगे। वहां ऊंची कद की प्रतिमा लगेंगे। ऑर्डर पर हर साइज में प्रतिमा तैयार करवा रहे हैं। बाहर के शहरों के भी लोग श्री राम दरबार की खरीद कर आ रहे हैं। गांव-गिराम में खुशी का उत्सवी माहौल अभी से ही दिख रहा है।

प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर घर व मंदिरों में दीया जलाने का आह्वान विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों की ओर से किया जा रहा है। इसके कारण इसकी मांग बढ़ गई है। जमुनहां के कुम्हार बताते हैं कि एक बार में दो सौ से तीन सौ दीया बना रहे हैं। 20 और 21 जनवरी को दीयों की बिक्री में बहुत ज्यादा होने का अनुमान है। दीये की कीमतें उसकी आकार के अनुसार होती है। छोटे आकार का दीया खुदरा में लेने पर 1 रुपये में एक पीस और थोक में 80 रुपये में सौ पीस बिक रहा है। वहीं 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये कीमत के दीये भी बाजार में उपलब्ध हैं। कई श्रद्धालु चौमुखी दीया खरीद रहे हैं। इसकी कीमतें 20 रुपये, 30 रुपये, 50 रुपये और 80 रुपये हैं। थोक में लेने पर पंद्रह से बीस प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।

रामनवमी शोभायात्रा के माध्यम से जिले के कई गांवों में दीये व झंडा बांटा जा रहा है । पंचदेवरी के नेहरूआ कला गांव में ग्रामीणों के माध्यम से ढाई हजार दीया और 501 झंडा बांटे जा रहे हैं। श्रीराम राजनकी मंदिर भाठवां ठाकुरबाड़ी में 51 सौ दीया 22 जनवरी को जलाया जाएगा। इसी तरह शहर व गांवों के कई मंदिरों, धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से लोगों के बीच दीया और तेल बांटा जा रहा है। इसे लेकर संगठनों द्वारा शहर और दूसरे जिला के कुम्हारों से भी दीये की भारी मात्रा में खरीदारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!